Tuesday, August 30, 2011

MASTER CARD -पूर्ति और पूर्ति का नियम

पूर्ति और पूर्ति का नियम

पूर्ति को परिभाषित करे.

वस्तु की पूर्ति से अभिप्राय वास्तु की वः मात्रा है, जो किसी दिए हुए समय में , निश्चित कीमत पर बाजार में बिकने के लिए आती है.

पूर्ति फलन क्या होता है?

यह किसी वस्तु की पूर्ति और उसके निर्धारित तत्वों के बीच कार्यात्मक संबंध को प्रकट करता

पूर्ति और स्टॉक में क्या अंतर है .

पूर्ति अनुसूची और पूर्ति वक्र में क्या अंतर हैं?

पूर्ति अनुसूची वह तालिका है जिस में दिए हुए समय में विभिन् कीमतों पर वस्तु की पूर्ति की मात्रा दर्शाई जाती है, जब कि पूर्ति वक्र कीमत और पूर्ति में संबंध को रेखा चित्र द्वारा दर्शाया ता है.

पूर्ति के निर्थारित तत्व कौन से हैं?

१.वस्तु कि अपनी कीमत,२. उत्पादन तकनीक में परिवर्तन, ३. आदानो कि कीमतों में परिवर्तन, ४. सम्बंधित वस्तु कीमतों में परिवर्तन, ५. उत्पादक का अपना उद्देश्य.

पूर्ति का नियम क्या है ?

अन्यें बाते समान रहने पर यदि किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है तो उस वस्तु की मात्रा भी बढ़ जाएगी और यदि कीमत कम होगी तो मात्रा भी कम हो जाएगी.

पूर्ति वक्र को परिभाषित करें.

पूर्ति वक्र, पूर्ति अनुसूची का रेखा चित्रण होता है.

पूर्ति के नियम के क्या अपवाद हैं ?

१. पूर्ति को प्रभाषित करने वाले तत्त्व स्थिर रहने वाले चाहियें , २.पूर्ति का नियम, प्रकृति पर आधारित कृषि उत्पादों पर लागू नहीं होता, ३.श्रेष्ठ कलात्मक वस्तुओं एवं समाजिक प्रतिष्ठा वाली वस्तुओं पर लागु नहीं होता.

कीमत बढने पर पूर्ति क्यों बढती?

क्यों कि उत्पादक का उदेश्य अधिकतम लाभ कमाना होता है.

व्यक्तिगत पूर्ति और बाजार पूर्ति एक अंतर बतलायें .

व्यक्तिगत पूर्ति एक फर्म की पूर्ति होती है जब कि बाजार पूर्ति बाजार कि सभी फर्मों की पूर्ति होती है.

बाजार पूर्ति वक्र की परिभाषा दें.

बाजार पूर्ति वक्र, बाजार अनुसूची का रेखा चित्रण होता है.

पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन किस कारण से होता है ?

पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन वस्तु की कीमत में परिवर्त के कारण होता है.

पूर्ति में परिवर्तन की परिभाषा दें.

पूर्ति में परिवर्तन , अन्य कारकों में परिवर्तन के कारण वस्तु की मात्रा में कमी और वृद्धि आने से है.

पूर्ति की कीमत लोच को परिभाषित करें.

पूर्ति की कीमत लोच, कीमत में परिवर्तन के कारण पूर्ति कि मात्रा में परिवर्तन का माप है.

पूर्ति की कीमत लोच को मापने की कौन सी विधियाँ हैं?

१. प्रतिशत विधि और २. जमाय्तिक विधि

पूर्ति की कीमत लोच की श्रेणियाँ कौन सी हैं?

· पूर्ण बेलोचदार पूर्ति * इकाई से कम लोचदार पूर्ति , इकाई के बराबर लोचदार पूर्ति,* इकाई से अधिक लोचदार पूर्ति , * पूर्ण लोचदार पूर्ति.

पूर्ति की कीमत लोच प्रभावित करने वाले तत्त्व कौन से हैं?

· उत्पादन लगत में परिवर्तन.* वस्तु की प्रक्रति,* समयावधि,* जोखिम उठाने की तैयारी,* उत्पादन बढाने के लिए सुविधायों का होना.

4 comments: